Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BHU में शंख ध्वनि से किया गया पीएम मोदी का स्वागत, विजेताओं को करेंगे सम्मानित

Sanjiv Kumar
23 Feb 2024 10:40 AM IST
BHU में शंख ध्वनि से किया गया पीएम मोदी का स्वागत, विजेताओं को करेंगे सम्मानित
x

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। आज काशी में कई कार्यक्रमों में वे हिस्सा लेंगे। दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई परियोजनाओं की सौगात भी पूर्वांचल वासियों को सौंपेंगे। साथ ही संत शिरोमणि रविदास की जन्मस्थली भी जाएंगे। यहां श्रद्धालुओं के साथ संगत कर संत रविदास की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

पीएम की गाड़ी के सामने आया कुत्ता

पीएम की गाड़ी के ठीक सामने कुत्ता आया। कुत्ते की वजह से गाड़ी की रफ्तार कम हुई। यह मामला लोगों में काफी चर्चा का विषय बना रहा।

नेवादा से ककरमत्ता पुल तक लगा जाम

पीएम का काफिला बढ़ा और आवागमन शुरू हुआ तो नेवादा से ककरमत्ता पुल तक भीषण जाम लग गया है। जाम के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संत गुरु रविदास जन्मस्थली पर पीएम मोदी के दौरे से पहले, भेलूपुर एसीपी अतुल अंजान ने बताया कि 'हर जगह चाहे वह मंदिर हो, स्वतंत्रता भवन हो या पार्क, उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस बल के साथ सीएपीएफ के जवान भी तैनात हैं। कुछ स्थानों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है, हम यह सुनिश्चित करने के लिए भक्तों को नियंत्रित करेंगे कि चीजें सुचारू रूप से चलती रहें'

बीएचयू स्वतंत्रता भवन पहुंचे पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी बीएचयू स्वतंत्रता भवन पहुंच गए हैं। यहां शंखध्वनि से पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया।

बीएचयू की ओर बढ़ा पीएम का काफिला

पीएम मोदी का काफिला सुंदरपुर से बीएचयू की ओर बढ़ गया है। पीएम मोदी यहां स्वतंत्रता भवन में विजेताओं को सम्मानित करेंगे। साथ ही संस्कृत विद्यालय के बटुकों को वस्त्र, पुस्तिका और वाद्ययंत्रों का किट देंगे।

बीएचयू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में पीएम के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी पास की जांच कर प्रवेश दिया जा रहा है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

BHU में शंख ध्वनि से किया गया पीएम मोदी का स्वागत, विजेताओं को करेंगे सम्मानित

पीएम के आगमन को लेकर बीएचयू परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां पीएम का पल-पल इंतजार हो रहा है। पीएम मोदी बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में विजेताओं को सम्मानित करेंगे। इसी कार्यक्रम में संस्कृत विद्यालय के बटुकों को वस्त्र, पुस्तिका और वाद्ययंत्रों का किट देंगे।

Next Story