- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पीएम मोदी ने...
पीएम मोदी ने बांग्लादेश पर अमेरिका से की बात, अमेरिका ने नहीं किया जिक्र, विदेश मंत्रालय ने बताई वजह
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच 26 अगस्त को फोन पर हुई बातचीत का दोनों देशों ने बयान जारी कर दिया है। भारत ने बाइडन के साथ बातचीत में बांग्लादेश का मुद्दा उठाने की बात कही। मगर अमेरिका ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में इसका जिक्र तक नहीं किया। जिसे लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसका जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि नेताओं के बीच इस तरह की बातचीत के बाद जारी की गई प्रेस विज्ञप्तियां संयुक्त बयानों की तरह नहीं होती हैं जहां हर शब्द पर बातचीत की जाती है और आपसी सहमति से उस पर सहमति बनती है। दूसरी, इस तरह की प्रेस विज्ञप्तिया ऐसी बातचीत का व्यापक विवरण नहीं होती हैं। अंत में, दो पक्षों के लिए अपने-अपने विवरण में एक ही बातचीत के विभिन्न पहलुओं पर जोर देना असामान्य नहीं है। एक प्रेस विज्ञप्ति के किसी पहलू का न होना बातचीत में उसके न होने का सबूत नहीं है। मैं प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत की विषय से अच्छी तरह वाकिफ हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि हमारी प्रेस विज्ञप्ति बातचीत में हुई बातों का सटीक और विश्वसनीय रिकॉर्ड है। बांग्लादेश का विषय पर दोनों नेताओं में काफी चर्चा की गई।