Begin typing your search above and press return to search.
State

श्री स्वामीनारायण मंदिर के वर्षगांठ समारोह में बोले पीएम मोदी- 'विविध भारत' को अब 'आत्मनिर्भर भारत' बनाना है

Tripada Dwivedi
11 Nov 2024 1:13 PM IST
श्री स्वामीनारायण मंदिर के वर्षगांठ समारोह में बोले पीएम मोदी- विविध भारत को अब आत्मनिर्भर भारत बनाना है
x

वडताल, गुजरात। श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए इस समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि देश-विदेश से सभी हरिभक्त श्री स्वामीनारायण मंदिर आए हैं। पिछले कुछ दिनों में मैंने टीवी पर इस समारोह के दृश्य देखे और उन्हें देखकर मेरी खुशी कई गुना बढ़ गई। यह शताब्दी समारोह वडताल धाम की स्थापना के 200 वर्ष पूरे होने का अवसर है। यह आयोजन सिर्फ इतिहास का गुणगान नहीं है। यह मेरे जैसे हर उस व्यक्ति के लिए एक महान अवसर है, जो वडताल धाम में अटूट आस्था के साथ बड़ा हुआ है। हमारे लिए यह अवसर भारतीय संस्कृति के शाश्वत प्रवाह का प्रमाण है। हमने 200 वर्ष पहले भगवान स्वामी नारायण द्वारा स्थापित वडताल धाम की आध्यात्मिक चेतना को जीवित रखा है। हम आज भी यहां भगवान स्वामीनारायण की शिक्षाओं और ऊर्जा का अनुभव कर सकते हैं। मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने इस अवसर पर 200 रुपये का चांदी का सिक्का और एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम कहते रहते हैं कि 'विविध भारत' की पहली शर्त है इसे 'आत्मनिर्भर भारत' बनाना। अब कोई बाहरी व्यक्ति ऐसा करने के लिए आगे नहीं आएगा, हमें खुद ही यह करना होगा। 140 करोड़ देशवासियों को यह करना होगा। इसकी शुरुआत कैसे होगी। इसकी शुरुआत 'वोकल फॉर लोकल' से होती है। आज दुर्भाग्य से कुछ लोग अपनी संकीर्ण समझ के कारण भारत के उज्ज्वल भविष्य की महत्वपूर्ण पहल को भूल रहे हैं। जाति, धर्म, भाषा, ऊंच-नीच, पुरुष-महिला, गांव-शहर के आधार पर समाज को बांटने की साजिश चल रही है। यह जरूरी है कि हम राष्ट्रीय दुश्मनों की इस कोशिश की गंभीरता को समझें, संकट को समझें और हम सबको मिलकर ऐसी हरकत को परास्त करना है। हमें मिलकर काम करना होगा। हमें सशक्त, सक्षम और शिक्षित युवा तैयार करने होंगे। विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना होगा। कुशल युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेंगे। हमारे युवाओं की वैश्विक मांग और बढ़ने वाली है। आज मैं दुनिया के जिन भी नेताओं से मिलता हूं, उनमें से ज्यादातर नेता यही उम्मीद करते हैं कि भारत के युवा, भारत की कुशल जनशक्ति, भारत के आईटी क्षेत्र के युवा उनके देश जाएं और उनके देश में काम करें। पूरी दुनिया भारत के युवाओं के सामर्थ्य से आकर्षित होती है।

पीएम मोदी ने कहा कि स्वामीनारायण समुदाय ने हमेशा से नशामुक्ति पर बहुत मेहनत की है। युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें नशामुक्त बनाने में हमारे संत-महात्मा बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। युवाओं को नशे से बचाने के लिए इस तरह के अभियान और प्रयास हमेशा जरूरी हैं और हमें यह लगातार करना होगा। अब अयोध्या का उदाहरण हम सबके सामने है। 500 साल बाद एक सपना पूरा हुआ है। काशी और केदार का परिवर्तन हमारे सामने है। हर जगह एक नई चेतना, एक नई क्रांति दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं, हमारे देश से चोरी हुई सैकड़ों साल पुरानी मूर्तियों को खोजने वाला कोई नहीं था, आज दुनिया से चुराई गई हमारी मूर्तियों को खोजने और खोजने के बाद, हमारे देवी-देवताओं के चुराए गए स्वरूप वापस आ रहे हैं, हमारे मंदिरों में वापस आ रहे हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि इस बार इस बार प्रयागराज में कुंभ मेला आयोजित किया जा रहा है। यह कुंभ मेला 12 साल के बाद हो रहा है। दुनिया ने भी इस विरासत को स्वीकार किया है। 13 जनवरी से शुरू होकर लगभग 45 दिनों तक चलने वाले इस कुंभ मेले में 40-50 करोड़ लोग आते हैं। दुनिया भर के लोगों को शिक्षित करें और जो विदेशी भारतीय मूल के नहीं हैं, उन्हें समझाएं कि यह कुंभ मेला क्या है और कम से कम 100 विदेशियों को बड़ी श्रद्धा के साथ प्रयागराज के इस कुंभ मेले में लाने का प्रयास करें। यह पूरी दुनिया में जागरूकता फैलाने का काम होगा।

Next Story