Begin typing your search above and press return to search.
State

अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत, क्वाड सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Tripada Dwivedi
21 Sept 2024 10:50 PM IST
अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत, क्वाड सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे। पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडन द्वारा आयोजित क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए अमेरिका पहुंचे। पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

वहीं फिलाडेल्फिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एकत्रित भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का यहां पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज मैं प्रधानमंत्री अल्बनीज, मोदी और किशिदा का अपने घर डेलावेयर में स्वागत करूंगा। ये नेता न केवल एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं - वे मेरे और हमारे राष्ट्र के मित्र हैं।

Next Story