Begin typing your search above and press return to search.
State

PM मोदी ने हरियाणा में 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत की, महिलाओं के लिए एक नई दिशा

Nandani Shukla
9 Dec 2024 4:37 PM IST
PM मोदी ने हरियाणा में बीमा सखी योजना की शुरुआत की, महिलाओं के लिए एक नई दिशा
x

पानीपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LIC 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ किया व महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-आज 9 दिसंबर को संविधान सभा की पहली बैठक हुई। ऐसे समय में जब देश संविधान के 75 साल का जश्न मना रहा है, 9 दिसंबर की ये तारीख हमें समानता और विकास को सर्वव्यापी बनाने की प्रेरणा देती है। इस समय कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का भी आयोजन हो रहा है। मैं गीता की इस धरती को नमन करता हूं। जिस तरह से हरियाणा ने 'एक हैं तो सेफ हैं' के मंत्र को अपनाया है, वह देश के बाकी हिस्सों के लिए एक उदाहरण बना है।

साथ ही साथ उन्होंने कहा चुनाव के दौरान आप सभी माताओं-बहनों ने नारा दिया था 'म्हारा हरियाणा, नॉनस्टॉप हरियाणा'। उस नारे को हम सभी ने अपना संकल्प बना दिया है। अब यहां देश की बहनों और बेटियों को रोजगार देने वालाी बीमा सखी योजना की शुरूआत की गई है। मैं देश की सभी बहनों को बधाई देता हूं। बहनों के जनधन बैंक खाते न होते तो गैस सब्सिडी के पैसे सीधे आपके खाते में न आते, कोरोना के समय मिलने वाली मदद न मिलती, बेटियों को ज्यादा ब्याज देने वाली सुकन्या समृद्ध योजना का लाभ मिलना मुश्किल होता है। महिलाओं के पास अपने बैंक खाते थे इसलिए वे मुद्रा लोन ले पाई। जिनके बैंक खाते तक नहीं थे वे अब बैंक सखी के रूप में गांव के लोगों को बैंकों से जोड़ रही हैं।

इसी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा-हरियाणा त्याग, धैर्य, शौर्य और सेवा का संदेश देने वाली धरती है। साल 2015 में पीएम मोदी ने इसी ऐतिहासिक धरती से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ओ अभियान की नींव रखी थी। पीएम मोदी आज इसी कड़ी में यह दूसरी सौगात देश की बहनों को बीमा सखी योजना के रूप में इसी पवित्र धरती से दे रहे हैं।

Next Story