Begin typing your search above and press return to search.
State

पीएम मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी का किया निरीक्षण, 5500 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Tripada Dwivedi
13 Dec 2024 4:33 PM IST
पीएम मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी का किया निरीक्षण, 5500 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
x

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को लगभग चार घंटे तक प्रयागराज के दौरे पर रहे। उन्होंने प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ मेला के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण किया और करीब 5500 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ एकता का महाकुंभ है जो दुनिया को संदेश देगा। महाकुंभ हजारों वर्ष पहले से चली आ रही हमारे देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक यात्रा का पुण्य और जीवंत प्रतीक है। एक ऐसा आयोजन है जहां हर बार धर्म, ज्ञान, भक्ति और कला का दिव्य समागम होता है।

पीएम मोदी ने कहा कि महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे कर्मचारियों, श्रमिकों और सफाई कर्मियों का मैं विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं। अगले साल महाकुम्भ का आयोजन देश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक पहचान को नए शिखर पर पहुंचाएगा।

Next Story