Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने आईसीए वैश्विक सहकारिता वर्ष का किया शुभारंभ, कहा- भारत में हम सहकारी आंदोलन को नया आयाम दे रहे

Tripada Dwivedi
25 Nov 2024 5:09 PM IST
पीएम मोदी ने आईसीए वैश्विक सहकारिता वर्ष का किया शुभारंभ, कहा- भारत में हम सहकारी आंदोलन को नया आयाम दे रहे
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को ICA वैश्विक सहकारी सम्मेलन आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही पीएम मोदी ने स्मारक डाक मतपत्रों का एक एल्बम भी लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन भारत में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। भारत में हम सहकारी आंदोलन को नया आयाम दे रहे हैं। यह सम्मेलन भारत की भावी सहकारी यात्रा के लिए आवश्यक अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा। भारत के अनुभव वैश्विक सहकारी आंदोलन को 21वीं सदी के नए उपकरण और भावना प्रदान करेंगे। दुनिया के लिए सहकारिता एक मॉडल है, भारत के लिए यह संस्कृति का आधार है, जीवन शैली का आधार है।

उन्होंने कहा कि आज जब मैं आप सभी का स्वागत कर रहा हूं, तो मैं यह अकेले नहीं कर रहा हूं, मैं यह नहीं कर सकता। मैं आप सभी का स्वागत सभी किसानों, मछुआरों, स्वयं सहायता समूहों की 10 करोड़ महिलाओं, 8 लाख से अधिक सहकारी संस्थाओं की ओर से करता हूं। स्वतंत्रता क्रांति से जन्मा अमूल आज का शीर्ष वैश्विक खाद्य ब्रांड है। भारत में सहकारी समितियों ने विचार से लेकर आंदोलन, क्रांति और फिर सशक्तिकरण तक की यात्रा की है।

पीएम मोदी ने कहा कि जिस देश और समाज में महिलाओं की भागीदारी अधिक होगी, वह उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेगा। आज भारत में महिलाओं के नेतृत्व में विकास का दौर है। भारत के सहकारी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी 60% से अधिक है। हम सहकारी समितियों के प्रबंधन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए हमने बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम में संशोधन करके इसमें महिला निदेशकों को अनिवार्य बना दिया है।

Next Story