Begin typing your search above and press return to search.
State

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में दरभंगा में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Nandani Shukla
13 Nov 2024 12:20 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में दरभंगा में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
x

बिहार। बुधवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार का दौरा करेंगे और करीब 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में यह भी कहा गया है कि एक अनूठी पहल के तहत मोदी देशभर में रेलवे स्टेशनों पर 18 जन औषधि केंद्रों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही यह भी बताया गया कि दरभंगा में सुबह लगभग 10:45 बजे करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बयान में यह भी कहा गया है कि मोदी की इस यात्रा में सड़क और रेल दोनों क्षेत्रों में नई परियोजनाओं के माध्यम से संपर्क को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

पीएमओ ने कहा कि वह 1,520 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री झंझारपुर-लौकहा बाजार खंड पर ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी भी दिखाएंगे। पीएमओ के अनुसार, इसमें परिवर्तन और रेलवे लाइन का दोहरीकरण शामिल हैं।

Next Story