- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- हिंदी दिवस पर पीएम...
हिंदी दिवस पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- मुझे हिंदी भाषा बोलनी नहीं आती तो मैं लोगों तक कैसे पहुंचता
नई दिल्ली। हर साल 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा की है। वीडियो में पीएम मोदी ने कहा कि भाषा अभिव्यक्ति का साधन होती है। जैसे जीवन में चेतना होती है, वैसे ही भाषा में भी चेतना होती है। मैं कभी सोचता हूं कि अगर मुझे हिंदी भाषा बोलना नहीं आता, समझना नहीं आता तो मैं लोगों तक कैसे पहुंचता। मुझे व्यक्तिगत रूप से भी हिंदी भाषा की ताकत का अंदाजा है।
उन्होंने कहा कि हर राज्य में मातृभाषा के रूप में ऐसा नया खजाना है। हम उसे कैसे जोड़ें और उसे जोड़ने में हिंदी भाषा की मदद से कैसे काम करें, इस पर अगर हम काम करेंगे तो हिंदी को और ताकत मिलेगी।
बता दें भारत में कई भाषाएं बोली जाती हैं लेकिन हिंदी को भारत के संविधान ने राजभाषा के रूप में मान्यता दी है।