Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दिया शांति का संदेश, कहा- विविधता और बहुध्रुवीयता में हमारा विश्वास ही हमारी ताकत है

Tripada Dwivedi
23 Oct 2024 11:34 AM GMT
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दिया शांति का संदेश, कहा- विविधता और बहुध्रुवीयता में हमारा विश्वास ही हमारी ताकत है
x

नई दिल्ली। रूस के कजान शहर में ब्रिक्स समिट का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान बातचीत करते हुए देखे गए। इसके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विश्व नेताओं को संबोधित किया। पुतिन ने कहा कि 30 से अधिक देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है।

कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि आज की बैठक के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। पिछले एक वर्ष में रूस की सफल अध्यक्षता के लिए राष्ट्रपति पुतिन का अभिनन्दन करता हूं। हमारी बैठक एक ऐसे समय में हो रही है। जब विश्व युद्धों, संघर्षों, आर्थिक अनिश्चितता, क्लाइमेट चेंज, आतंकवाद जैसी अनेक चुनौतियों से घिरा हुआ है। विश्व में नार्थ-साउथ और पूर्व-पश्चिम को तोड़ने की बात हो रही है।

उन्होंने कहा कि भारत ब्रिक्स भागीदार देश के रूप में नए देशों का स्वागत करने के लिए तैयार है। इस संबंध में सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिए जाने चाहिए और ब्रिक्स के संस्थापक सदस्यों के विचारों का सम्मान किया जाना चाहिए। जोहान्सबर्ग शिखर सम्मेलन में हमने जो मार्गदर्शक सिद्धांत, मानक, मानदंड और प्रक्रियाएं अपनाई थीं, उनका सभी सदस्य और भागीदार देशों द्वारा पालन किया जाना चाहिए। हमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, बहुपक्षीय विकास बैंक, विश्व व्यापार संगठन जैसी वैश्विक संस्थाओं में सुधार के लिए समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ना चाहिए। ब्रिक्स के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि इस संगठन की छवि ऐसी न बने कि हम वैश्विक संस्थाओं में सुधार नहीं करना चाहते बल्कि उन्हें बदलना चाहते हैं।

हमारे सामने दुनिया को अशांत छोड़ने या शांति स्थापित करने का विकल्प

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि हमारे सामने दुनिया को अशांत छोड़ने या फिर शांति की ओर वापस ले जाने का विकल्प है। सुरक्षा को बनाए रखने के लिए ब्रिक्स के शांतिपूर्ण एजेंडे को आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है। हम यूक्रेन पर शांति के समर्थन में अधिक आवाजों को एकजुट करना चाहते हैं। गाजा युद्ध के स्थायी समाधान के लिए अधिक प्रयास करना चाहिए। हमें हरित विकास के लिए प्रतिबद्ध ब्रिक्स का निर्माण करना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली में बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से शामिल किया जाना चाहिए।

ब्रिक्स 30 ट्रिलियन डॉलर से बड़ी अर्थव्यवस्था

पीएम मोदी ने कहा कि अपने नए स्वरूप में ब्रिक्स 30 ट्रिलियन डॉलर से बड़ी अर्थव्यवस्था है। ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल और ब्रिक्स महिला बिजनेस अलायंस ने हमारे आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में विशेष भूमिका निभाई है। इस साल डब्ल्यूटीओ सुधार, कृषि में व्यापार सुविधा, लचीलापन आपूर्ति श्रृंखला, ई-कॉमर्स और विशेष आर्थिक क्षेत्रों पर ब्रिक्स के भीतर बनी आम सहमति हमारे आर्थिक सहयोग को मजबूत करेगी। इन सभी पहलों के बीच हमें छोटे और मध्यम स्तर के उद्योगों के हितों पर भी ध्यान देना चाहिए। मुझे खुशी है कि 2021 में भारत की अध्यक्षता के दौरान प्रस्तावित ब्रिक्स स्टार्टअप फोरम इस साल लॉन्च किया जाएगा। भारत द्वारा दी गई रेलवे रिसर्च नेटवर्क पहल भी ब्रिक्स देशों के बीच लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन कनेक्टिविटी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं एक बार फिर ब्रिक्स से जुड़े नए साथियों का हार्दिक स्वागत करता हूं। अपने नए स्वरूप में ब्रिक्स विश्व की 40% मानवता और लगभग 30% अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करता है। पिछले दो दशकों में ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह संगठन वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए और अधिक प्रभावी माध्यम बनकर उभरेगा। मैं न्यू डेवलपमेंट बैंक की अध्यक्ष डिल्मा रूसेफ को बधाई देता हूं। पिछले 10 वर्षों में यह बैंक ग्लोबल साउथ के देशों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में उभर रहा है। भारत में गिफ्ट सिटी के खुलने से इस बैंक की गतिविधियां और मजबूत हुई हैं। एनडीबी को मांग-संचालित सिद्धांत पर काम करना जारी रखना चाहिए और बैंक का विस्तार करते समय दीर्घकालिक वित्तीय स्थिरता, स्वस्थ क्रेडिट रेटिंग और बाजार पहुंच सुनिश्चित करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

यूपीआई भारत की बड़ी कामयाबी

पीएम मोदी ने कहा कि सभी ब्रिक्स देशों में बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर दिया जा रहा है। भारत में मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को तेजी से बढ़ाने के लिए हमने 'गतिशक्ति' पोर्टल बनाया है। इससे इन विकासों की एकीकृत योजना और कार्यान्वयन में मदद मिली है और लॉजिस्टिक्स लागत कम हुई है। हमें अपने अनुभव आप सभी के साथ साझा करने में खुशी होगी। हम ब्रिक्स देशों के बीच वित्तीय एकीकरण बढ़ाने के प्रयासों का स्वागत करते हैं। स्थानीय मुद्रा में व्यापार और आसान सीमा पार भुगतान हमारे आर्थिक सहयोग को मजबूत करेंगे। भारत द्वारा बनाया गया यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भारत की एक बड़ी सफलता की कहानी है। इसे कई देशों में अपनाया गया है। पिछले साल हमने शेख मोहम्मद के सहयोग से इसे यूएई में भी लॉन्च किया था। इसमें अन्य विदेशी देशों के साथ भी सहयोग किया जा सकता है।

'एक पेड़ मां के नाम' जैसी पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं

उन्होंने कहा कि 2022 में शुरू किया जाने वाला ब्रिक्स वैक्सीन अनुसंधान एवं विकास केंद्र सभी देशों की स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ाने में मदद कर रहा है। हमें डिजिटल स्वास्थ्य में भारत के सफल अनुभव को ब्रिक्स भागीदारों के साथ साझा करने में खुशी होगी। जलवायु परिवर्तन हमारी साझा प्राथमिकता का विषय रहा है। ब्रिक्स रूस की अध्यक्षता में ओपन कार्बन मार्केट पार्टनरशिप के लिए बनी आम सहमति का स्वागत करता है। भारत में भी हरित विकास, जलवायु-लचीले बुनियादी ढांचे और हरित संक्रमण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन, 'एक पेड़ मां के नाम' जैसी पहल की गई हैं। पिछले साल COP 28 के दौरान हमने ग्रीन क्रेडिट जैसी महत्वपूर्ण पहल शुरू की थी। मैं ब्रिक्स भागीदारों को इन पहलों में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ब्रिक्स के तहत सहयोग बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारी विविधता और बहुध्रुवीयता में हमारा विश्वास ही हमारी ताकत है। हमारी यह ताकत और मानवता में हमारा साझा विश्वास हमारी आने वाली पीढ़ियों के समृद्ध और मजबूत भविष्य को सार्थक आकार देने में मदद करेगा। मैं ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को ब्रिक्स के अगले अध्यक्ष के रूप में अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारत आपके ब्रिक्स अध्यक्ष पद की सफलता के लिए अपना पूरा समर्थन देगा।

Next Story