Begin typing your search above and press return to search.
State

पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा! कहा- अब लोगों में आतंकवाद का भय नहीं, आतंकी खुद ही डरे हुए हैं

Neeraj Jha
16 Nov 2024 1:20 PM IST
पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा! कहा- अब लोगों में आतंकवाद का भय नहीं, आतंकी खुद ही डरे हुए हैं
x


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में लोग आतंकवाद से खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करते थे लेकिन अब समय बदल गया है। अब तो आतंकी अपने घरों में भी असुरक्षित महसूस करते हैं। पीएम मोदी शनिवार को एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने आज एक प्रदर्शनी में 26/11 के मुंबई हमले से जुड़ी रिपोर्ट्स पर नजर डाली उससे यह पता चला कि तब आतंकवाद लोगों को डराता था, अब आतंकी खुद ही डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जनता को सरकार से कई अपेक्षाएं थीं इन अपेक्षाओं की पूर्ति हमने पिछले सालों में की। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बनाया।

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद की सरकारें लोगों में उस उत्साह का संचार नहीं कर पाईं, जो जोखिम लेने के लिए जरूरी था। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने वोटबैंक की राजनीति की, जबकि मौजूदा सरकार लोगों का विश्वास सरकार में बहाल करने की कोशिशों में जुटी है। उनकी सरकार का मंत्र जनता की सरकार, जनता के लिए है।

Next Story