Begin typing your search above and press return to search.
State

महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया प्रहार! कहा- भारत में जातियां एकजुट नहीं रहेंगी तो कांग्रेस इसका फायदा उठाएगी

Tripada Dwivedi
9 Nov 2024 2:44 PM IST
महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया प्रहार! कहा- भारत में जातियां एकजुट नहीं रहेंगी तो कांग्रेस इसका फायदा उठाएगी
x

अकोला, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में 20 को विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अकोला में अपनी चुनावी रैली की। इस दौरान महायुति नेताएं शामिल रहें। सार्वजनिक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को भारत को जातीय पर बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विभिन्न जातियों के बीच विभाजन पैदा करती है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अच्छी तरह जानती है, जितना देश कमजोर होगा, उतना ही वे मजबूत होंगे। कांग्रेस ने जातियों को कभी एकजुट नहीं होने दिया। अगर हमारी जातियां एकजुट नहीं रहेंगी और एक-दूसरे के साथ संघर्ष करती रहेंगी, तो कांग्रेस इसका फायदा उठाएगी। कांग्रेस एससी के अधिकारों को छीन लेगी। यह उनकी साजिश और चरित्र है। मगर आपको सचेत रहना होगा। याद रखें, 'एक है तो सुरक्षित है'।

उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार बनती है, वह राज्य कांग्रेस के राजपरिवार के लिए एटीएम बन जाता है। इन दिनों हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना उनके एटीएम बन गए हैं। इस समय महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर उन्होंने कर्नाटक में शराब विक्रेताओं से 700 करोड़ रुपये लूटे हैं। इसी से ही आप कल्पना कर सकते हैं कि चुनाव जीतने के बाद वे कितनी लूट करेंगे।

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों से कहा कि जब आप दूसरे गांवों में जाएं और लोगों से मिलें, अगर आपको कोई परिवार अभी भी अस्थायी घर या झोपड़ी में रह रहा दिखे, तो उसका नाम और पता मुझे भेजें। और मेरी ओर से उन्हें एक स्थायी घर का आश्वासन दें, 'मेरे लिए आप ही मोदी हैं'। आप उनसे वादा करें और मैं वादा पूरा करूंगा। याद रहें 9 नवंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक है। 2019 में इसी दिन देश की सर्वोच्च अदालत ने राम मंदिर पर अपना फैसला सुनाया था।

Next Story