Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने पूछा, क्या मुझे आपके पैसों की रक्षा नहीं करनी चाहिए, जाने और क्या-क्या कहा प्रधानमंत्री ने

Neeraj Jha
6 May 2024 5:23 PM IST
पीएम मोदी ने पूछा, क्या मुझे आपके पैसों की रक्षा नहीं करनी चाहिए, जाने और क्या-क्या कहा प्रधानमंत्री ने
x


नबरंगपुर, ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी जो कहती है वह करती है। भाजपा ने कहा था कि देश से भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे तो यह खत्म किया जा रहा है। इसका जीता जागता प्रमाण तो आज झारखंड में देखा गया जब प्रवर्तन निदेशालय ने 30 करोड़ का काला धन बरामद किया। झारखंड में भारी मात्रा में नकद जब्त किए जाने का जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में एक चुनावी रैली में की।

ओडिशा के नबरंगपुर में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई की कुछ लोग सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग इस भ्रष्टाचार और लूट को रोकने की आलोचना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा किआज पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों का पहाड़ मिला है। लोग कह रहे हैं कि चोरी हो गया और माल पकड़ रहा मोदी वहां। अब आप ही बताइए, यदि मैं उनकी चोरी रोकूंगा, उनकी आमदनी बंद कर दूंगा, उनकी लूट बंद कर दूंगा तो वे मोदी को गाली देंगे नहीं देंगे तो और क्या करेंगे। पीएम ने कहा कि क्या गालियों के बावजूद मुझे यह काम नहीं करना चाहिए? क्या मुझे आपके पैसों की रक्षा नहीं करनी चाहिए। पीएम मोदी के ऐसा कहने पर सभा में तालियां गूंज उठी और लोगों ने जमकर मोदी मोदी के नारे लगाए।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story