Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे वियनतियाने, लाओस के वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं द्वारा आयोजित समारोह में लिया भाग

Tripada Dwivedi
10 Oct 2024 8:39 AM GMT
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे वियनतियाने, लाओस के वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं द्वारा आयोजित समारोह में लिया भाग
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर वियनतियाने पहुंचे हैं। जहां उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। लाओस के गृह मंत्री विलायवोंग बौड्डखम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके बाद पीएम मोदी ने वियनतियाने के होटल डबल ट्री में पहुंचे। जहां भारतीय प्रवासियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत भी की।

भारतीय प्रवासियों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वियनतियाने में रामायण के लाओ रूपांतरण फलक-फलम को देखा, जिसे फ्रा लाक फ्रा राम के नाम से भी जाना जाता है। इसके बाद पीएम मोदी ने वियनतियाने में लाओस के वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं द्वारा आयोजित आशीर्वाद समारोह में भाग लिया।

बता दें पीएम मोदी लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफानडोन के निमंत्रण पर 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वियनतियाने, लाओस पीडीआर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस वर्ष भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक दशक पूरा हो रहा है

Next Story