Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ जनहित याचिका दायर, जानें क्या है मामला

Neelu Keshari
18 Sept 2024 11:36 AM IST
भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ जनहित याचिका दायर, जानें क्या है मामला
x

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है। हिंदू सेना (एस) के अध्यक्ष सुरजीत यादव ने याचिका दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिट्टू ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।

जनहित याचिका में बिट्टू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, जिसमें कहा गया है कि उनकी टिप्पणियों से व्यापक हिंसा और अशांति भड़कने की संभावना है। याचिकाकर्ता ने अदालत से स्थिति को संबोधित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है, जिसमें बिट्टू की टिप्पणियों के कारण सार्वजनिक शांति और सद्भाव को संभावित खतरे पर जोर दिया गया है।

बता दें कि हाल ही में रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए उन्हें देश का नंबर एक आतंकी बताया था। वहीं कांग्रेस नेता भी रवनीत सिंह बिट्टू की आलोचना करते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि वह अपने आकाओं को खुश करने के लिए कुछ भी कह रहे हैं।

Next Story