Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नए साल के पहले दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने दिया खास तोहफा ! ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने पहली जनवरी से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का किया एलान

Neeraj Jha
1 Jan 2025 12:19 PM IST
नए साल के पहले दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने दिया खास तोहफा ! ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने पहली जनवरी से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का किया एलान
x

नई दिल्ली। एलपीजी गैस के ग्राहकों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया है। ऑयल ऐंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने पहली जनवरी से दिल्ली से मुंबई तक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। गैस सिलेंडर की कीमतों में 14 से ₹16 प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में फिलहाल कोई फेर बदल नहीं किया गया है।

दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 14.50 रुपए घटकर 1804 रुपये हो गईं हैं। वहीं पहले इसके लिए 1818.50 चुकाने पड़ रहे थे। कोलकाता में एक जनवरी से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 16 रुपए घटकर 1911 रुपये हो गईं, पहले इसकी कीमत 1927 रुपये थी। वहीं, मुंबई में सिलेंडर 1771 रुपए से 15 रुपए घटकर अब 1756 रुपए का हो चुका है। चेन्नई में सिलेंडर 1966 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, इन सभी शहरों में 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Next Story