Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शेख हसीना की राजनीतिक पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की याचिका वापस ले ली गई

Tripada Dwivedi
29 Oct 2024 4:44 PM IST
शेख हसीना की राजनीतिक पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की याचिका वापस ले ली गई
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की राजनीतिक पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका वापस ले ली गई है। कल यानी सोमवार को भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के नेताओं सरजिस आलम, हसनत अब्दुल्ला और हसीबुल इस्लाम की तरफ से ये याचिका ढाका उच्च न्यायालय में दायर की गई थी। अब इस याचिका को वापस ले लिया गया है।

इस याचिका में अवामी लीग समेत 10 अन्य राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई थी। इसमें एक अन्य याचिका में साल 2014, 2018 और 2024 में हुए आम चुनावों की वैधता पर भी सवाल उठाया गया था। इन चुनाव में शेख हसीना की पार्टी ने जीत हासिल की थी। 2024 के चुनावों का तो मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी ने बहिष्कार किया था। मंगलवार को इस याचिका को भी वापस ले लिया गया। ढाका उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को सुनवाई के लिए इन दोनों याचिकाओं को सूचीबद्ध किया था लेकिन अदालत की कार्यवाही शुरू होते ही इन याचिकाओं को वापस ले लिया गया।

Next Story