- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- चैंपियंस ट्रॉफी को...
चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल से कराने को पीसीबी राजी, आईसीसी के सामने रखी शर्तें
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मैच को हाइब्रिड मॉडल में कराने को तैयार है। मगर उसने आईसीसी के सामने कुछ शर्त रख दी है। आज शुक्रवार को आईसीसी की पीसीबी के साथ वर्चुअल बैठक हुई जिसमें क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने पीसीबी को अल्टीमेटम दिया था वह चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल के तर्ज पर करने के लिए तैयार हो जाए या फिर टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए तैयार रहे।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होने वाला है मगर अभी तक इसका अनुसूची जारी नहीं हो सका है क्योंकि बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने से रोक दिया है। इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इसलिए भारत को वहां से जाने से बीसीसीआई ने मना कर दिया है। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल से आयोजित करने की चर्चा चली लेकिन पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार कर दिया था।
अब पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल कराने को तैयार हो गई है। जिसमें भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा लेकिन उसकी शर्त है कि आईसीसी यह नीति 2031 तक होने वाले उसके सभी टूर्नामेंट के लिए लागू करें। क्योंकि 2031 में इस चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत करेगा।
भविष्य में भारत जिस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इनमें 2025 महिला वनडे विश्व कप, 2025 में पुरुषों का एशिया कप, 2026 में श्रीलंका के साथ मिलकर पुरुष टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी 2029 और बांग्लादेश के साथ 2031 वनडे विश्व कप शामिल है। ऐसे में आईसीसी को इस शर्त के आधार पर पीसीबी की बात मानना कठिन हो सकता है।