Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पाकिस्तान के पीएम ने SCO शिखर सम्मेलन में डॉ.एस जयशंकर का किया स्वागत, SCO समिट के दूसरे दिन लेंगे हिस्सा

Tripada Dwivedi
16 Oct 2024 6:07 AM GMT
पाकिस्तान के पीएम ने SCO शिखर सम्मेलन में डॉ.एस जयशंकर का किया स्वागत, SCO समिट के दूसरे दिन लेंगे हिस्सा
x

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के पाकिस्तान दौरे का आज दूसरा दिन है। जयशंकर SCO परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान गए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में SCO शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर डॉ. जयशंकर का स्वागत किया। इसके बाद सभी नेताओं ने (SCO) के शासनाध्यक्षों की परिषद की 23वीं बैठक की ग्रुप फोटो खिंचवाई।

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आयोजित SCO समिट में मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, चीन, रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधि शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार समिट में आज आर्थिक सहयोग, व्यापार, पर्यावरणीय मुद्दों और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा होगी। SCO सदस्यों के बीच सहयोग बढ़ाने और संगठन के बजट को मंजूरी देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने की उम्मीद है। इस सेशन में कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

Next Story