Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पाकिस्तान 2027 तक नहीं करेगा भारत का दौरा, पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को दी हरी झंडी

Tripada Dwivedi
13 Dec 2024 10:50 PM IST
पाकिस्तान 2027 तक नहीं करेगा भारत का दौरा, पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को दी हरी झंडी
x

नई दिल्ली। आईसीसी ने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा। आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि कल एक वर्चुअल बैठक है जिसमें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ब्रिसबेन से जुड़ेंगे। उम्मीद है कि आईसीसी इसके बाद आधिकारिक घोषणा करेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल की मंजूरी इस सहमती पर हुई हैं कि 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान भारत की यात्रा नहीं करेगा। पीसीबी को इसके लिए किसी तरह की वित्तीय मदद नहीं की जाएगी लेकिन उसने 2027 के बाद होने वाले आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं।

पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान एक सेमीफाइनल सहित चैंपियंस ट्रॉफी के कुल 10 मुकाबलों की मेजबानी करेगा। भारत अपने लीग चरण के तीन मुकाबले दुबई में खेलेगा। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में होगा। अगर भारत लीग चरण में बाहर हो जाता है तो सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित किया जाएंगे। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी 2027 तक भारत की यात्रा नहीं करेगा।

Next Story