Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Opposition: विपक्ष के नेताओं का दावा- फोन निर्माता की तरफ से आया सरकार प्रायोजित हैकिंग की कोशिश का संदेश

Abhay updhyay
31 Oct 2023 6:47 AM GMT
Opposition: विपक्ष के नेताओं का दावा- फोन निर्माता की तरफ से आया सरकार प्रायोजित हैकिंग की कोशिश का संदेश
x

विपक्ष के कुछ नेताओं ने मंगलवार को दावा किया है कि उनके मोबाइल पर फोन निर्माताओं द्वारा एक संदेश भेजा गया है, जिसमें कहा गया कि उनके फोन में सरकार समर्थित हैकरों द्वारा हैकिंग की कोशिश की गई है। जिन नेताओं ने यह शिकायत की है, उनमें तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा शामिल हैं।

इस मामले पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जिस तरह मुझे पिछली रात यह चेतावनी मिली, इससे साफ है कि यह केंद्र सरकार का प्रायोजित कार्यक्रम है और मुझे एहतियात बरतने होंगे। चेतावनी में साफ लिखा है कि यह हमले सरकार-प्रायोजित (स्टेट स्पॉन्सर्ड) की तरफ से हुए हैं। आखिर क्यों विपक्षी नेताओं को ही ऐसे मैसेज आए हैं। यह दिखाता है कि देश में बड़े स्तर पर निगरानी बिठाई गई है। इस मामले में जांच होनी चाहिए और सरकार को इस पर स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए।"








Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story