Begin typing your search above and press return to search.
State
आंबेडकर पर बयान को लेकर भड़का विपक्ष, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा-हम लोग कड़ी निंदा करते हैं
Nandani Shukla
18 Dec 2024 1:43 PM IST
x
अररिया। राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान विवाद का कारण बन गया है। इस बयान को लेकर बुधवार को विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को बाबा आंबेडकर का अपमान किया है।
जिसको लेकर राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर जो बयान दिया है उसकी हम लोग कड़ी निंदा करते हैं। यह दर्शाता है कि बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर उनकी मानसिकता क्या है। इस देश के महापुरुषों का अपमान करना ही भाजपा के लोगों का काम बन गया है। किसी भी कीमत पर हम बाबा साहेब अंबेडकर को अपमानित नहीं होने देंगे। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है।
Next Story