Begin typing your search above and press return to search.
State

दो या उससे अधिक बच्चों वाले लोग ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ सकेंगे, आंध्र प्रदेश में ऐसा बन रहा है कानून

Tripada Dwivedi
21 Oct 2024 1:27 PM IST
दो या उससे अधिक बच्चों वाले लोग ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ सकेंगे, आंध्र प्रदेश में ऐसा बन रहा है कानून
x

CM चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने जनसंख्या बढ़ाने पर दिया जोर

चेन्नई। देश में औसत प्रजनन दर जहां 2.1 है (ये चिंता का विषय नहीं है) वहीं दक्षिणी राज्यों में यह आंकड़ा गिरकर 1.6 तक (ये चिंता का विषय है) पहुंच गया है। इसपर आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि राज्य में प्रजनन दर बढ़नी चाहिए। सभी को इस बारे में सोचना चाहिए और परिवारों को कम से कम दो या उससे अधिक बच्चे पैदा करने का लक्ष्य रखना चाहिए। दरअसल केंद्र की यूथ इन इंडिया-2022 रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में 25 करोड़ युवा 15 से 25 साल के बीच के हैं। अगले 15 साल में यह और तेजी से गिरेगी।

सीएम नायडू ने कहा कि अतीत में मैंने जनसंख्या नियंत्रण की वकालत की लेकिन अब हमें भविष्य के लिए जन्म दर बढ़ाने की जरूरत है। सीएन नायडू ने बताया कि राज्य सरकार एक कानून लाने की योजना बना रही है, जिसके तहत केवल दो या उससे अधिक बच्चों वाले लोग ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ सकेंगे।

सीएम चंद्रबाबू नायडू के बाद अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने भी लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है। सीएम स्टालिन ने कहा कि अब समय आ गया है कि नवविवाहित जोडे़ 16 बच्चे पैदा करें। उन्होंने आगे कहा कि यही कारण है कि कलैगनार ने बहुत पहले फिल्म पराशक्ति में एक संवाद लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था, हम मंदिरों के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि मंदिरों के भयानक पुरुषों का शिविर बनने के खिलाफ हैं। हमारी आबादी कम हो रही है जिसका असर हमारी लोकसभा सीटों पर भी पड़ेगा इसलिए क्यों ना हम 16-16 बच्चे पैदा करें।

सीएम ने यह बयान चेन्नई में हिंदू धार्मिक और बंदोबस्ती बोर्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया। यहां पर 31 जोड़ों का विवाह हो रहा था।

Next Story