Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेजस्वी का तंज! कहा-जो बिहार में एक फेज में चुनाव नहीं करा सकता उससे क्या उम्मीद की जाए कि वह 'एक राष्ट्र एक चुनाव' कराए

Nandani Shukla
17 Dec 2024 4:25 PM IST
तेजस्वी का तंज! कहा-जो बिहार में एक फेज में चुनाव नहीं करा सकता उससे क्या उम्मीद की जाए कि वह एक राष्ट्र एक चुनाव कराए
x

मधेपुरा। "वन नेशनल-वन इलेक्शन" यानी एक देश, एक चुनाव कराने से संबंधित बिल मंगलवार को संसद के निचले सदन में पेश कर दिया गया है। इस बिल के पेश होने को लेकर संसद में विपक्ष नेताओं ने आपत्ति जताई है। इस दौरान संसद में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया।

बता दें कि इस बिल के पास होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा-ये लोग RSS के एजेंडा को लागू करना चाहते हैं इसलिए हम लोग कहते हैं कि ये लोग संविधान विरोधी हैं। अभी ये कह रहे हैं कि 'एक राष्ट्र एक चुनाव', आगे कहेंगे 'एक राष्ट्र एक पार्टी, फिर कहेंगे कि 'एक राष्ट्र एक नेता' क्या मतलब हुआ ? बाद में पता चलेगा कि विधानसभा चुनाव की जरूरत ही नहीं है। ये बीजेपी के लोग वास्तविक मुद्दा पर बात नहीं करते हैं। कहते हैं कि इससे खर्चा बचेगा। तो पीएम मोदी कितना विज्ञापन में खर्चा करते हैं? वह चुनाव से ज्यादा विज्ञापन पर खर्चा करते हैं। वह 11 साल में विज्ञापन पर कितना खर्चा किए ये बता दें? जो बिहार में एक फेज में चुनाव नहीं करा सकता उससे क्या उम्मीद की जाए कि वह 'एक राष्ट्र एक चुनाव' कराए।

Next Story