Begin typing your search above and press return to search.
State

विधानसभा में किस बात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सिर्फ गांधी की बात करते हैं लेकिन उनके दिल में गोडसे बसता है...

Tripada Dwivedi
27 Nov 2024 2:23 PM IST
विधानसभा में किस बात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सिर्फ गांधी की बात करते हैं लेकिन उनके दिल में गोडसे बसता है...
x

नई दिल्ली। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा। राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने वक्फ संशोधन बिल, बिहार में कानून-व्यवस्था, बिहार में जहरीली शराब और जीविका दीदियों की वेतन वृद्धि को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं विधायकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा परिसर में नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है। जनता महंगाई और बढ़ते अपराधी से त्रस्त हो चुकी है।

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अभी भी वक्त है। अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं तो अगर आप महात्मा गांधी के विचार में विश्वास करते हैं तो किसी भी कीमत पर आप इस बिल का समर्थन मत कीजिए। मगर सीएम नीतीश कुमार सिर्फ गांधी की बात करते हैं लेकिन उनके दिल में गोडसे बसता है। हालांकि आपके नेताओं ने आपके निर्देश पर पार्लियामेंट में समर्थन किया है। आपके पास अभी भी समय है। आप अपनी गलती को सुधारिये।

वहीं तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी को शर्म आनी चाहिए। लालू यादव के चक्कर में बीपी सिंह को गाली खाना पड़ा था। बता दें इस विधानसभा परिसर में प्रदर्शन को लेकर आज फिर सीएम नीतीश कुमार पिछले दरवाजे से सदन में गए।

Next Story