Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जल संकट पर केजरीवाल ने भाजपा से राजनीति ना करने की अपील की, कहा- एक महीने के लिए अपनी सरकारों से पानी दिलवा दें

Neelu Keshari
31 May 2024 11:40 AM IST
जल संकट पर केजरीवाल ने भाजपा से राजनीति ना करने की अपील की, कहा- एक महीने के लिए अपनी सरकारों से पानी दिलवा दें
x

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को भीषण गर्मी के बीच जल संकट की समस्या से झेलना पड़ रहा है। इसकी वजह से कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद हो गई है। वहीं अब जल संकट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस मुद्दे पर राजनीति ना करने की अपील की है। उन्होंने भाजपा से कहा कि हरियाणा और यूपी की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें, तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति की मांग पूर्ति को लेकर अपनी सरकार की पीठ थपथपाई है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। पिछले वर्ष, दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी। इसके मुक़ाबले इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुंच गयी है। पर इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य राज्यों की तरह पॉवर कट नहीं लग रहे।

केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गयी है। और जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमे भी कमी कर दी गयी है। यानी डिमांड बहुत बढ़ गयी और सप्लाई कम हो गयी। हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है। मैं देख रहा हूं कि भाजपा के साथी हमारे खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इस से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक्त राजनीति करने की बजाय, आइये मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवायें। यदि बीजेपी हरियाणा और यूपी की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे। इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इससे राहत तो दिलवा सकते हैं?

Next Story