Begin typing your search above and press return to search.
State
राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए
Tripada Dwivedi
1 July 2024 5:34 PM IST
x
नई दिल्ली। राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने इस पर तंज कसना शुरू कर दिया है। आज संसद सत्र का आज छठा दिन है। संसद में विपक्ष ने सरकार पर फिर हमला किया है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय को खत्म करने की बात की है।
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। गर्व है कि हम हिंदू हैं! मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को एक्सीडेंटल हिंदू कहने वाली जमात के शहजादे को यह बात भला कैसे समझ आएगी? आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है।
Tripada Dwivedi
Next Story