Begin typing your search above and press return to search.
State

कार्तिक पूर्णिमा पर प्रयागराज और वाराणसी में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, पटना में जाम

Neeraj Jha
15 Nov 2024 1:07 PM IST
कार्तिक पूर्णिमा पर प्रयागराज और वाराणसी में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, पटना में जाम
x

वाराणसी। प्रयागराज और वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा और अन्य पवित्र नदियों में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा आरती और भजन-कीर्तन के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

प्रयागराज के संगम पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। तड़के चार बजे से ही स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया और मंदिरों में पूजा-अर्चना की। संगम के अलावा अन्य घाटों पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। प्रशासन ने नावों और गोताखोरों की सहायता से श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की।

वाराणसी के गंगा घाटों पर दीपोत्सव की भव्य तैयारी

वाराणसी के गंगा घाटों पर आज शाम दीपोत्सव की अद्भुत छटा बिखरने वाली है। घाटों पर हजारों दीयों से रोशनी की तैयारी पूरी हो चुकी है। दशाश्वमेध, अस्सी, राजेंद्र प्रसाद और अन्य घाटों को दीयों, फूलों और रंगीन रोशनी से सजाया गया है। इस भव्य आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के शामिल होने की उम्मीद है।

नगर निगम और स्थानीय संगठनों ने मिलकर घाटों की सफाई और सजावट की है। घाटों पर दीपदान के साथ भव्य गंगा आरती का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी योजना है, जिसमें काशी की पारंपरिक कला और संगीत प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें घाटों पर तैनात हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

वही पटना में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने वाले लोगों से दीघा क्षेत्र में जाम लगा हुआ है, दूर तक गाड़ियों की कतारें लगी हुई हैं।


Next Story