चौधरी चरण सिंह की जयंती पर पीएम मोदी ने किसानों और युवाओं के लिए सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर रोजगार मेले के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में 71,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमें इस वर्ष चौधरी साहब को भारत रत्न से सम्मानित करने का अवसर मिला। हम इस दिन को किसान दिवस के रूप में मनाते हैं। चौधरी साहब का कहना था कि भारत तभी प्रगति करेगा जब ग्रामीण भारत आगे बढ़ेगा। आज हमारी सरकार ग्रामीण भारत में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है।
पीएम मोदी ने बीमा सखी योजना और अन्य पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी नीतियां, जैसे मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत अभियान, और स्टार्टअप इंडिया, युवाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई हैं। आज भारत का युवा आत्मविश्वास से भरा हुआ है।
मोदी ने भारत की वैश्विक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में हम दूसरे स्थान पर हैं। विभिन्न क्षेत्रों में हम नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।
पीएम मोदी ने नौकरियों और रोजगार के क्षेत्र में सरकार की पहल को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आज 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। पिछले 1.5 साल में लगभग 10 लाख युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरियां दी गई हैं। यह पारदर्शी प्रक्रिया भारत के विकास में योगदान दे रही है।