Begin typing your search above and press return to search.
State

ओम बिरला ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ की सर्वदलीय बैठक, कल से संसद के कामकाज के सामान्य होने की उम्मीद

Tripada Dwivedi
2 Dec 2024 5:14 PM IST
ओम बिरला ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ की सर्वदलीय बैठक, कल से संसद के कामकाज के सामान्य होने की उम्मीद
x

नई दिल्ली। लोकसभा में जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक की। बैठक में संसद के सुचारू संचालन पर सहमति बनी, जिससे कल से संसद के कामकाज के सामान्य होने की उम्मीद हैं। इस बैठक में लावू कृष्ण देवरायलू, गौरव गोगोई, टी आर बालू, सुप्रिया सुले, धर्मेंद्र यादव, दिलेश्वर कामैत, अभय कुशवाह, कल्याण बनर्जी, अरविंद सावंत और के राधाकृष्ण में शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज स्पीकर ओम बिरला के साथ सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई। कुछ दिनों से संसद में गतिरोध चल रहा है, सभी ने इस पर अपनी चिंता व्यक्त की है। हमने भी कहा कि सभी चुने हुए प्रतिनिधि भारत की संसद में अपनी बात रखने आते हैं और पिछले कई दिनों से संसद का न चलना ठीक नहीं है। सभी ने इसे स्वीकार किया। विपक्ष की ओर से कई मांगें की गई हैं। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के सामने संविधान पर चर्चा करने का प्रस्ताव था। सरकार ने उसे मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि 13-14 दिसंबर को हम संविधान पर चर्चा करेंगे। सबसे पहले लोकसभा में चर्चा होगी जिसको सभी ने स्वीकार किया है। 16-17 दिसंबर को राज्यसभा में चर्चा होगी। स्पीकर ने यह भी कहा कि अगर कोई मुद्दा उठाना चाहता है तो उसके लिए नियम है। आप इसके लिए नोटिस दे सकते हैं लेकिन संसद में हंगामा करना और कामकाज में बाधा डालना ठीक नहीं है। सभी ने इसे स्वीकार किया है। कल लोकसभा में चर्चा के बाद हम पहला विधेयक पारित करेंगे। राज्यसभा में भी सूचीबद्ध कार्य पारित किए जाएंगे। मैं एक बार फिर सभी विपक्षी सांसदों और नेताओं से अपील करता हूं कि आज जो भी समझौते हुए हैं, हमें संसद को सुचारू रूप से चलाना चाहिए। ऐसी सहमति बनी है, मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा।

Next Story