Begin typing your search above and press return to search.
State

प्रयागराज में अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर अधिकारी शीघ्र समाधान निकालें: डिप्टी सीएम ने दिया निर्देश

Tripada Dwivedi
12 Nov 2024 11:12 AM IST
प्रयागराज में अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर अधिकारी शीघ्र समाधान निकालें: डिप्टी सीएम ने दिया निर्देश
x

प्रयागराज। पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आर ओ/ए आर ओ प्रीलिम्स 2023 एग्जाम को एक शिफ्ट में कराने को लेकर प्रयागराज में अभ्यर्थियों का आज मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कार्यालय के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षाएं एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाएं।

प्रदर्शन को देखते हुए वहां पर रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवान तैनात है। विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की आंदोलन को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि यूपी पीसीएस परीक्षा में एक से अधिक दिन की परीक्षा, निजी संस्थानों को केंद्र न बनाने और मानकीकरण प्रक्रिया को लेकर छात्रों की चिंताएं गंभीर और महत्वपूर्ण हैं। छात्रों की मांग है कि परीक्षाएं पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी हों, ताकि उनकी मेहनत का सम्मान हो और भविष्य सुरक्षित रहे।

उन्होंने आगे लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में, भाजपा सरकार ने 2017 से भर्ती माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाकर निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया की मिसाल पेश की है। लगभग 7 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सरकार ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है। सभी सक्षम अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और शीघ्र समाधान निकालें। यह सुनिश्चित करें कि छात्रों का कीमती समय आंदोलन में नहीं, बल्कि उनकी तैयारी में लगे। न्यायालय में लंबित मामलों का भी शीघ्र समाधान निकाला जाए ताकि किसी छात्र का भविष्य अंधकार में न रहे।

बता दें छात्र पीसीएस प्री परीक्षा 7 व 8 दिसंबर और आरओ/एआरओ परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को दो दिन में करवाई जाएगी। तो छात्रों की मांग है कि दोनों परीक्षाओं को 'वन डे, वन शिफ्ट' और 'नो नॉर्मलाइजेशन' में किया जाए।

Next Story