Begin typing your search above and press return to search.
State
ओडिशा ने गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा में ली चुटकी! कहा-नवीन बाबू रत्न भंडार की चाभी कौन छोड़ गया? ओडिया जनता को बताइए
Tripada Dwivedi
28 May 2024 4:21 PM IST
x
जाजपुर, ओडिशा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जाजपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नवीन पटनायक से पूछना चाहता हूं। नवीन बाबू रत्न भंडार की चाभी कौन छोड़ गया? ओडिया जनता को बताइए, आपने रत्न भंडार की डुप्लीकेट चाभी बनाई है या नहीं।
रत्न भंडार में से जो माल निकला वो कहां गया, इसका हिसाब क्या है? विश्व भर में महा प्रभु के भक्त हैं। दुनिया भर के लोगों ने महा प्रभु के लिए रत्न भंडार में जो समर्पित किया है वो महा प्रभु के लिए है। इस पर हाथ डालने वालों को भाजपा नहीं छोड़ेगी।
ओडिशा ने अपने स्वाभिमान के लिए सम्राट अशोक के साथ युद्ध किया था, ओडियावासी मर गए लेकिन झुके नहीं। आज नवीन बाबू, ओडिशा पर एक तमिल मुख्यमंत्री थोपने का काम कर रहे हैं। नवीन बाबू, आपको तो सहन कर लिया लेकिन आपके नाम पर तमिल बाबू हम सहन नहीं करेंगे।
Tripada Dwivedi
Next Story