Begin typing your search above and press return to search.
State

अब तेजस्वी यादव ने किया ऐलान- राजद की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देंगे

Tripada Dwivedi
14 Dec 2024 5:55 PM IST
अब तेजस्वी यादव ने किया ऐलान- राजद की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देंगे
x

दरभंगा। राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में रोजगार अभियान और नई योजनाओं को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि 2020 में हमने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। सत्ता में आने के बाद हमने 5 लाख नौकरियां दीं और 3.5 लाख नौकरियों की प्रक्रिया जारी है। विपक्ष और भाजपा भी इसे स्वीकार करते हैं। यहां तक कि हमारे 'चाचा' नीतीश कुमार भी कहते थे कि यह असंभव है लेकिन हमने इसे संभव कर दिखाया।

तेजस्वी यादव ने राज्य में 'माई बहन मान योजना' का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो हम आर्थिक रूप से कमजोर माताओं और बहनों के खातों में हर महीने सीधे 2500 रुपये देंगे। सरकार बनते ही एक महीने के भीतर यह योजना लागू होगी।

Next Story