- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- रेपो रेट में नहीं हुआ...
रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव, 6.5% पर रखा स्थिर, जीडीपी वृद्धि 7.2% रहने का अनुमान
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया, रेपो दर 6.5% पर अपरिवर्तित रखी गई। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी गुरुवार को दी है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि मौद्रिक नीति समिति ने 6, 7 और 8 अगस्त को हुई बैठक के में 4:2 के बहुमत से नीतिगत ब्याज दरों यानी रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। बता दें कि रेपो रेट में फरवरी 2023 से कोई बदलाव नहीं किया गया है। एमपीसी के फैसलों के बाद अब एक बात साफ हो गया है कि आम आदमी को ऋणों की ईएमआई पर फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है।
जीडीपी वृद्धि 7.2% रहने का अनुमान
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2024-25 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.2% रहने का अनुमान है, जिसमें वृद्धि दर पहली तिमाही में 7.1%, दूसरी तिमाही में 7.2%, तीसरी तिमाही में 7.3% और चौथी तिमाही में 7.2% रहने का अनुमान है। 2025-26 की पहली तिमाही में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.2% रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई के दौरान 4.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने के बाद मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 5.1 प्रतिशत हो गई।