Begin typing your search above and press return to search.
State

झांसी अग्निकांड: जांच के बावजूद कोई जवाबदेही नहीं, 12 नवजातों की मौत का जिम्मेदार कौन?

Nandani Shukla
18 Nov 2024 1:43 PM IST
झांसी अग्निकांड: जांच के बावजूद कोई जवाबदेही नहीं, 12 नवजातों की मौत का जिम्मेदार कौन?
x

झांसी। झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में लगी आग में 11 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इस आग को "आकस्मिक" बताया गया है और जांच में यह पाया गया है कि इस घटना में कोई आपराधिक साजिश या लापरवाही नहीं थी। आग की जांच करने वाली दो सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला।

रिपोर्ट के अनुसार, झांसी के कमिश्नर विपुल दुबे और डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी के पैनल ने पाया कि आग स्विचबोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इसके साथ ही, शिशु रोग वार्ड में स्प्रिंकलर सिस्टम के अभाव के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका, जिससे नुकसान बढ़ गया।

बता दें कि झांसी में हुई इस अग्निकांड की घटना को 48 घंटे से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इसके अलावा, इस घटना के संबंध में अस्पताल के किसी कर्मचारी की जवाबदेही भी तय नहीं की गई है, जबकि घटना की एक प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है। अन्य जांच प्रक्रियाएं अभी बाकी हैं।

इस मामले में मंडलायुक्त द्वारा की गई जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। वहीं, स्वास्थ्य चिकित्सा महानिदेशक की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय टीम सोमवार को झांसी पहुंचकर मामले की जांच शुरू करेगी। लेकिन इन सभी प्रक्रियाओं के बावजूद अब तक इस घटना का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, जो एक गंभीर प्रश्न है, खासकर तब जब पूरी घटना से जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है।

Next Story