Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी उपचुनाव में निषाद पार्टी ने किया भाजपा का समर्थन, कहा- जीत चाहिए, सीट नहीं

Neelu Keshari
25 Oct 2024 11:46 AM IST
यूपी उपचुनाव में निषाद पार्टी ने किया भाजपा का समर्थन, कहा- जीत चाहिए, सीट नहीं
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के मंत्री संजय निषाद ने इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने का एलान किया है। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने आगे कहा कि पिछली राज्य सरकारों ने निषाद समुदाय को ओबीसी श्रेणी में रखकर अन्याय किया है।

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने आज शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि विपक्षी दल भी हमारा मंत्र ट्वीट कर रहे हैं- 'जीत चाहिए, सीट नहीं चाहिए', यहां तक कि कांग्रेस भी यही कह रही है। दिल्ली के राजपत्र में हम अनुसूचित श्रेणी में हैं जबकि यूपी की पिछली राज्य सरकारों ने हमें (निषाद समुदाय) ओबीसी श्रेणी में रखकर अन्याय किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ आपके समुदाय की आवाज उठाते रहते हैं और मुझे उम्मीद है कि राज्य के राजपत्र में भी हमें अनुसूचित श्रेणी में लाया जाएगा। हम उपचुनावों में भाजपा को जिताने के लिए उनका समर्थन करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि हम अपने लोगों के लिए शांति चाहते हैं और निषादों के अधिकार सुनिश्चित करना चाहते हैं। हमारे समुदाय के लोग नाराज हैं क्योंकि सपा और बसपा ने हमारे समुदाय के आरक्षण पर काम नहीं किया। हमें अन्याय का सामना करना पड़ा क्योंकि हमारे समुदाय को ओबीसी श्रेणी में डाल दिया गया है। मैंने अपनी मांग रखी है और इस मुद्दे पर बैठकें आयोजित की जाएंगी। तो वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जीत का दावा करते हुए कहा कि निषाद पार्टी पूरे राज्य में भाजपा के साथ काम कर रही है क्योंकि हम गठबंधन में हैं। राज्य के उपचुनावों में हम विपक्ष को हर 9 सीटों पर हराएंगे। निषाद समुदाय कभी नहीं भूलेगा और माफ नहीं करेगा कि राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान उन्हें क्या झेलना पड़ा।

बता दें कि चुनाव आयोग ने अयोध्या जिले के मिल्कीपुर को छोड़कर उत्तर प्रदेश की 10 खाली विधानसभा सीटों में से नौ पर उपचुनाव की घोषणा की है। इसके लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। तो वहीं 23 नवंबर को मतों की गिनती और परिणाम आएगा।

Next Story