Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

न्यूजीलैंड ने भारत को घरेलू मैदान पर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में दी शिकस्त, 113 रनों से हराया

Tripada Dwivedi
26 Oct 2024 4:57 PM IST
न्यूजीलैंड ने भारत को घरेलू मैदान पर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में दी शिकस्त, 113 रनों से हराया
x

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। इस मैच के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इसी के साथ भारत को अपने घर में 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार मिली है।

न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 359 रनों का लक्ष्य दी थी। भारतीय टीम 245 रन ही बना सकी। इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2012 में भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया था। इसके बाद से लगातार भारत अपने घर में टेस्ट जीत रही थी।

टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए मिचेल सैंटनर ने भारतीय टीम के घुटने टेक दिए। पहली पारी में इस स्पिनर ने 19.3 ओवर में महज 53 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में भी उन्होंने 6 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। इस मैच में सैंटनर ने कुल 12 विकेट झटके जो उनके टेस्ट करियर का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है।

Next Story