- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नए साल का जश्न:...
नए साल का जश्न: नैनीताल में पर्यटकों का सैलाब, होटल हुए पूरी तरह से पैक
नैनीताल। नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल पूरी तरह से सज चुका है और होटलों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि नववर्ष के कारण नैनीताल के बड़े होटलों में सौ प्रतिशत कमरे बुक हो चुके हैं। इन होटलों के पैकेज में आकर्षक कार्यक्रमों और गीत-संगीत की धूम आज शाम देखने को मिलेगी।
सोमवार के दिन नैनीताल में हजारों पर्यटक पहुंचे। नववर्ष के जश्न के लिए होटलों में लाइव म्यूजिक के साथ गाला डिनर और डीजे की भी व्यवस्था की गई है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि मालरोड, ठंडी सड़क समेत नगर के कई हिस्सों को बिजली की मालाओं से सजाया गया है। साथ ही मॉलरोड पर 10 गैस हीटर की भी व्यवस्था की गई है।
मल्लीताल के मांस विक्रेता अतुल पाल ने बताया कि अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष मांस की डिमांड कम है। वहीं, ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि अब तक नगर में 20 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे थे। नए साल के लिए भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, भवाली, कैंची, मुक्तेश्वर और रामगढ़ क्षेत्र के होटलों और होम स्टे में सैलानी पहुंचने लगे हैं।
नववर्ष के जश्न को लेकर जिला पुलिस की ओर से भी पूरी तैयारी की गई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की ओर से जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों समेत अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के सुरक्षा ड्यूटी तय की जा चुकी है।