Begin typing your search above and press return to search.
State

एनडीए में समन्वय की नई रणनीति! जेपी नड्डा के आवास पर शीर्ष नेताओं की बैठक

Tripada Dwivedi
25 Dec 2024 1:34 PM IST
एनडीए में समन्वय की नई रणनीति! जेपी नड्डा के आवास पर शीर्ष नेताओं की बैठक
x

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए के शीर्ष नेताओं की एक अहम बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक का उद्देश्य एनडीए के घटक दलों के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय की रणनीति तैयार करना है।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, शिवसेना (शिंदे गुट) से प्रताव राव जाधव, जेडीयू से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी, निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद, हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी और अपना दल की अनुप्रिया पटेल सहित एनडीए के अन्य प्रमुख नेता शामिल हो रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए एनडीए में बेहतर समन्वय स्थापित करने, गठबंधन के एजेंडे को और मजबूती देने और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए व्यापक रणनीति पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक गठबंधन के सभी घटक दलों को एकजुटता और साझेदारी की भावना से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Next Story