Begin typing your search above and press return to search.
State

पश्चिमी रेलवे का नया फरमान! अब निर्धारित सीमा से अधिक समान ले जाएंगे तो लगेगा जुर्माना, जानें क्या है वजह

Neelu Keshari
30 Oct 2024 1:13 PM IST
पश्चिमी रेलवे का नया फरमान! अब निर्धारित सीमा से अधिक समान ले जाएंगे तो लगेगा जुर्माना, जानें क्या है वजह
x

मुंबई। रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। पश्चिमी रेलवे ने एक नया फरमान जारी करते हुए कहा है कि यात्रा के विभिन्न वर्गों के लिए नि:शुल्क छूट अलग-अलग होती है। अगर सामान नि:शुल्क छूट से अधिक होगा, तो उसके अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और आठ नवंबर तक लागू रहेगा।

पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा है कि रेलवे अपने प्रत्येक यात्री को अपनी यात्रा के दौरान एक निश्चित मात्रा में ही बिना किसी शुल्क के सामान ले जाने की अनुमति देता है लेकिन स्कूटर और साइकिल जैसी वस्तुओं समेत 100 सेंटीमीटर की लंबाई, 100 सेमी की चौड़ाई और 70 सेमी की ऊंचाई से बड़े आकार के सामान को नि:शुल्क ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पश्चिम रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे स्टेशनों पर अधिक भीड़भाड़ से बचें और ट्रेन की समय सारणी के अनुसार केवल आवश्यक होने पर ही परिसर में प्रवेश करें और निर्धारित सामान सीमा का भी पालन करें। पश्चिम रेलवे ने सभी यात्रियों से नि:शुल्क सामान की अधिकतम सीमा से संबंधित नियमों का पालन करने की अपील की है।

त्योहारी सीजन के दौरान पार्सल बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, खासकर बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत के पार्सल कार्यालयों में बुकिंग में अधिक वृद्धि हुई है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से पहले पार्सल खेप को प्लेटफार्मों पर लंबे समय तक जमा न रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Next Story