Begin typing your search above and press return to search.
State

नई मेट्रो कोचों के साथ दिल्ली मेट्रो में नया दौर, जानें मुकुंदपुर डिपो की पहली ट्रेन की क्या होगी खासियत ? मुख्यमंत्री आतिशी ने किया निरीक्षण

Nandani Shukla
19 Nov 2024 11:43 AM IST
x

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा-आज हम मुकुंदपुर में दिल्ली मेट्रो डिपो पर हैं और यह बहुत गर्व की बात है कि मेट्रो के 186 किलोमीटर के महत्वाकांक्षी विस्तार फेज 4 की ट्रेनें जमीन पर आनी शुरू हो गई हैं। यह मुकुंदपुर डिपो की पहली ट्रेन है। यह छह डिब्बों वाली ट्रेन है और इसका इस्तेमाल मैजेंटा लाइन में किया जाएगा। अभी यहां पूरी टेस्टिंग चल रही है। यह ड्राइवरलेस ट्रेन है। अभी भी दिल्ली मेट्रो पूरे देश में एकमात्र मेट्रो है जिसमें ड्राइवरलेस ट्रेनें चल रही हैं, जिसकी सुरक्षा बहुत अधिक है और मुझे खुशी है कि पिछले 10 सालों से दिल्ली मेट्रो बहुत तेज गति से विस्तार कर रही है। यह दिल्ली के हर कोने तक पहुंच चुकी है।

वायु प्रदूषण पर उन्होंने कहा- मैं अनुरोध करना चाहूंगी कि NCR के बाकी राज्यों में सच्चाई यह है कि GRAP लागू ही नहीं है। NCR के बाकी राज्य चाहे हरियाणा हो, राजस्थान हो, उत्तर प्रदेश हो, वे भी GRAP लागू करें और दूसरी बात, मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि जब तक केंद्र सरकार आगे आकर बाकी राज्यों में पराली जलाने पर रोक नहीं लगाती, तब तक पूरे उत्तर भारत पर छाए कोहरे का कोई समाधान नहीं होगा।

Next Story