Begin typing your search above and press return to search.
State

एनडीए के सहयोगी दलों ने भी उठाई बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, आर्थिक पैकेज की सख्त जरूरत

Tripada Dwivedi
11 July 2024 1:38 PM IST
एनडीए के सहयोगी दलों ने भी उठाई बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, आर्थिक पैकेज की सख्त जरूरत
x

पटना। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग विपक्ष करता रहा है। इस बीच एनडीए के सहयोगी दलों ने आवाज उठाई है कि विशेष राज्य का दर्जा मिले। नीतीश कुमार की जेडीयू, जीतनराम मांझी की हम और चिराग पासवान की एलजेपी ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है। बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की आवश्यकता है क्योंकि बिहार के पास प्राकृतिक संसाधनों की कमी है।

बिहार के मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि आज विशेष राज्य का दर्जा बिहार की मांग है। एक बिहारी होने के नाते मैं भी मांग करता हूं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या आर्थिक पैकेज की सख्त जरूरत है ताकि बिहार का विकास हो सके।

जेडीयू की मांग में कहा गया है कि संसाधनों की कमी के ऐतिहासिक या भौगोलिक कारण हैं न कि बिहारवासियों की वजह से। हमारे यहां न तो खदानें हैं,न ही समुद्री तट है। कुछ राज्यों में सोने या हीरे की खदानें हैं कुछ के पास लंबा समुद्री तट है। यह उनकी सरकार या जनता की उपलब्धि नहीं बल्कि भौगोलिक वरदान है। हम देश के किसी भी राज्य के मुकाबले तेज गति से प्रगति कर रहे हैं।

Next Story