Begin typing your search above and press return to search.
State
NCP ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जीशान सिद्दीकी समेत इन नेताओं को मिला टिकट
Neelu Keshari
25 Oct 2024 12:15 PM IST
x
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज शुक्रवार को जारी की है। इस सूची में सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई हैं।
सूची के मुताबिक, एनसीपी ने इस्लामपुर से निशिकांत पाटील को उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं संजयकाका रामचंद्र पाटिल को तासगांव-कवठे महाकाल से सीट दी गई है। इसके अलावा एनसीपी ने अणुशक्ति नगर से सना मलिक को, बांद्रा पूर्व से जीशान सिद्दीकी को, वडगाव से सुनील टिंगरे को, शिरपुर से ज्ञानेश्वर कटके और लोहा से प्रताप पाटील चिखलीकर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होगा। वहीं 23 नवंबर को वोटों की गिनती और रिजल्ट आएगा।
Next Story