Begin typing your search above and press return to search.
State

एनसीपी अजित गुट ने नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार किया घोषित, बीजेपी ने टिकट देने का किया था विरोध

Tripada Dwivedi
29 Oct 2024 5:14 PM IST
एनसीपी अजित गुट ने नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार किया घोषित, बीजेपी ने टिकट देने का किया था विरोध
x

मुंबई। महाराष्ट्र में कुछ दिनों में चुनाव होने वाला है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही हैं। वहीं आज मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी अजित गुट ने नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

इसके बाद नवाब मलिक ने एनसीपी अजित गुट के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भी दाखिल किया है। दरअसल, महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार) महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं। वहीं बीजेपी ने नवाब मलिक को टिकट देने का विरोध किया था।

नामांकन दाखिल करने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि आज मैंने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी नामांकन दाखिल किया था लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा और हमने इसे दोपहर 2.55 बजे जमा कर दिया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं। उन्हें मुझ पर भरोसा है, बड़ी संख्या में मतदाता निश्चित रूप से मेरा समर्थन करेंगे, मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे।

बता दें बता दें महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटें के लिए चुनाव एक चरण में होगा। 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Next Story