Begin typing your search above and press return to search.
State

नायब सिंह सैनी की हरियाणा में लगातार बनी दूसरी बार सरकार, सीएम पद की ली शपथ, समारोह में पीएम मोदी रहे मौजूद

Tripada Dwivedi
17 Oct 2024 2:10 PM IST
नायब सिंह सैनी की हरियाणा में लगातार बनी दूसरी बार सरकार, सीएम पद की ली शपथ, समारोह में पीएम मोदी रहे मौजूद
x

पंचकूला। नायब सिंह सैनी ने आज गुरुवार को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सीएम नायब सिंह सैनी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम और एनडीए के वरिष्ठ नेता लोग भी मौजूद रहेंगे।

उनके साथ मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ लेने वालों में अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज, इसराना से विधायक किशन लाल पंवार, बादशाहपुर सीट से विधायक राव नरबीर सिंह, फरीदाबाद सीट से विधायक विपुल गोयल, सोनीपत सीट की गोहाना सीट से विधायक अरविंद कुमार शर्मा, श्याम सिंह राणा, बरवाला सीट से विधायक रणबीर गंगवा, नरवाना सीट से विधायक कृष्ण कुमार बेदी, भिवानी लोकसभा सीट से श्रुति चौधरी, अटेली सीट से विधायक आरती सिंह, फरीदाबाद की तिगांव सीट से विधायक राजेश नागर, पलवल सीट से गौरव गौतम शामिल रहे।

Next Story