Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सामूहिक हत्याकांड की खबर से शुरू हुई साल की सुबह! लखनऊ के होटल में युवक ने मां और चार बहनों को मार डाला

Nandani Shukla
1 Jan 2025 11:46 AM IST
सामूहिक हत्याकांड की खबर से शुरू हुई साल की सुबह! लखनऊ के होटल में युवक ने मां और चार बहनों को मार डाला
x

लखनऊ। नए साल की सुबह लखनऊ से दिल दहला देने वाली सामूहिक हत्याकांड की खबर आई है। राजधानी के होटल में एक युवक ने अपनी मां और चार बहनों को मार डाला। युवक गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि घटना के दौरान मौजूद उसका पिता फरार है। अभी तक घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है लेकिन पारिवारिक कलह घटना की वजह हो सकती है। यह परिवार आगरा के इस्लामनगर से आकर लखनऊ के होटल में ठहरा था।

लखनऊ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। यह घटना लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत की है। 24 वर्षीय बेटे ने ही अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पिता फरार है। वहीं बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर, हाथ की नस काटकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी। बता दें कि मृतकों के गले और कलाई पर मिले चोट काफी कुछ बयां कर रहे हैं।

घटना को अंजाम देने वाले का नाम अरशद है। जो लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल में अपनी मां अस्मा और चार बहनों आलिया, अल्शिया, अक्सा और रहमीन के साथ रुका था। इनमें दो बहनें नाबालिग थीं।

Next Story