Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मोहित पांडेय के परिजनों ने सीएम योगी से की मुलाकात, 10 लाख रुपए की मुआवजे का किया एलान

Neelu Keshari
28 Oct 2024 11:34 AM IST
मोहित पांडेय के परिजनों ने सीएम योगी से की मुलाकात, 10 लाख रुपए की मुआवजे का किया एलान
x

लखनऊ। लखनऊ के चिनहट थाना पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत हो गई है। उनके मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस बीच आज सोमवार को मोहित के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने पीड़ित परिवार को तत्काल 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी एलान किया है। इसके साथ ही एक मकान, बच्चों की मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था और अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया है।

इस मामले में यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। उच्चस्तरीय जांच चल रही है। आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जो भी अन्य लोग इसमें शामिल होंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। हम उन्हें न्याय दिलाएंगे।

चिनहट क्षेत्र के जैनाबाद निवासी मोहित कुमार को शनिवार को एक मामले में हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने कहा कि हिरासत के दौरान एक अस्पताल में मोहित की मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर पीट-पीटकर मारने का मारने का आरोप लगाया है। पीड़ित की मां ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। अतिरिक्त आयुक्त ने एसएचओ चतुर्वेदी और कुछ अज्ञात व्यक्तियों समेत अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) (हत्या के लिए सजा) और 61 (2) (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

Next Story