Begin typing your search above and press return to search.
State

फिर एक बार मोदी सरकार, भाजपा को मिल सकती है अब तक की सबसे ज्यादा सीटे ! वार्ता 24 का Exit Poll

सम्पादक
1 Jun 2024 7:00 PM IST
फिर एक बार मोदी सरकार, भाजपा को मिल सकती है अब तक की सबसे ज्यादा सीटे !  वार्ता 24 का Exit Poll
x

दिल्ली : देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान पूर्ण हो गया. 4 जून को मतगणना होगी और नई सरकार किसकी बनेगी इस का फैसला होगा परंतु एग्जिट पोल के माध्यम से हमारी टीम ने ये जानने की कोशिश की कि किसकी सरकार बनने जा रही है।

2024 के लोकसभा चुनाव में एक तरफा किसी की हवा नहीं दिखी जिस तरह से 2014 और 2019 मे माहौल था।

बिन्दुवार हम बात करते हैं :-

1. भाजपा को 316 मिल सकती है।

2. बीजेपी की जीत मे सिर्फ ब्रांड मोदी का जादू।

3. काँग्रेस या विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार ना होने का फायदा भी मिला।

4. कर्नाटक में बीजेपी को ज्यादा नुकसान नहीं है।

5. हिन्दी भाषी प्रदेशों में मोदी का जादू चला।

6. हिमाचल, दिल्ली, और हरियाणा में बीजेपी को एक एक सीट का नुकसान हो रहा है।

7. कई जगह बीजेपी को प्रत्याशी ना बदलने का नुकसान उठाना पड़ेगा।

8. गाँवो में कुछ कुछ जगह पर आरक्षण को लेकर संवेदनशीलता दिखी।

9. पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार का कोई मामला ना आना।

10. फ्री राशन, आयुष्मान भारत, गरीबों को मकान इन का भी फायदा मिला।

काँग्रेस को 67 सीट मिल सकती है ये 2019 से 15 ज्यादा है।

1. हिन्दी भाषी प्रदेशों में कमजोर संगठन के अभाव में राहुल गांधी के द्वारा कड़ी मेहनत के बाद भी फल नहीं मिला।

2. विपक्ष को ज्यादा बात इस पर करनी चाहिए थी कि वे सरकार मे आने पर देश में क्या क्या करेंगे. लोगों को एक ब्लू प्रिंट देना चाहिए था।

3. अगर बड़े नेता चुनाव लड़ते तो कार्यकर्ताओं और लोगों मे भरोसा बढ़ता और कई सीटों का फायदा होता।

4. जाति और क्षेत्रबार उम्मीदवारों का चयन का ध्यान रखा जाता तो कुछ सीट हाथ आ सकती थीं।

5. सिर्फ एक नेता राहुल गांधी ने ही पूरे चुनाव में मेहनत की।

ये सिर्फ Exit Poll है कोई परिणाम नहीं, परिणाम 4 जून को आयेंगे।

सम्पादक

सम्पादक

    Next Story