Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मोदी सरकार ने दिया किसानों को दिवाली गिफ्ट, गेंहू- सरसों सहित कई फसलों पर बढ़ाया MSP

Neeraj Jha
16 Oct 2024 5:02 PM IST
मोदी सरकार ने दिया किसानों को दिवाली गिफ्ट, गेंहू- सरसों सहित कई फसलों पर बढ़ाया MSP
x

नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट की बैठक में कई बड़े एलान किए गए. एक ओर मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 3 प्रतिशत DM Hike का तोहफा दिया. तो वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार ने दिवाली पर किसानों को भी गिफ्ट देने का एलान किया है। केंद्र की ओर से रवि सीजन की फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी एमएसपी में बढ़ोतरी की है। इससे देशभर के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा। इसमें गेंहू की फसल पर प्रति क्विंटल 150 रुपये, तो सरसों पर 300 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है। जिससे किसान अपनी फसलों को सही दामों में बेच सकेंगे।

कैबिनेट की बैठक में रवि की फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की है। ये किसानों के लिए सरकार की ओर से बड़ा दिवाली गिफ्ट है। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए सरकार ने रवि फसलों के लिए नए मिनिमम सपोर्ट प्राइस तय कर दिए हैं। इसके तहत गेहूं की एमएसपी को 150 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,425 रुपये कर दिया गया है, जो अब तक 2,275 रुपये प्रति क्विंटल था। सरसों पर प्रति क्विंटल 300 रुपये MSP की गई है और इसी तरह चने का MSP 210 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर दिया गया है, जो पहले 5440 रुपये प्रति क्विंटल से 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इसके अलावा मसूर पर एमएसपी में 275 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। सैफ्लाॉवर पर 140 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद इसका मूल्य 5800 रुपये से बढ़कर 5940 रुपये हो गया है।

Next Story