Begin typing your search above and press return to search.
State

मोदी सरकार ने लद्दाख में पांच नए जिलों का किया एलान, जानें नाम

Tripada Dwivedi
26 Aug 2024 2:01 PM IST
मोदी सरकार ने लद्दाख में पांच नए जिलों का किया एलान, जानें नाम
x

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में चुनावी हलचल के बीच अब केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। केंद्र सरकार ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला ले लिया है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दी है। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के विजन को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि नए जिले – जंसकार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, हर नुक्कड़ और कोने में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए बनाए गए लाभों को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे।

लद्दाख के ये पांच नए जिले होंगे- जांस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग। जांस्कार और द्रास कारगिल रीजन में हैं जबकि शाम, नुब्रा और चांगथांग लेह रीजन में हैं।

इस समय लद्दाख रीजन में दो जिले हैं- लेह और कारगिल। गृह मंत्रालय के फैसले के बाद अब लद्दाख में कुल 7 हो गए। लद्दाख रीजन में और जिलों की मांग काफी समय से हो रही थी। इसी को देखते हुए आज गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।

Next Story